उत्तराखंड :शशक्त भू कानून लागू किये जाने की मांग को लेकर यूकेडी नेताओ ने कर्णप्रयाग मुख्य बाजार में दिया एक दिवसीय धरना

उत्तराखंड में शशक्त भू कानून लागू किये जाने की मांग को लेकर यूकेडी नेताओ ने कर्णप्रयाग मुख्य बाजार में एक दिवसीय धरना दिया , इस दौरान उन्होंने कहा कि पहाड़ो को अगर भू माफियाओ से बचाना है तो भू कानून लागू किया जाना बेहद जरूरी है । अन्यथा हमारी जमीनें व हमारी संस्कृति को बचाना बहुत मुश्किल हो जाएगा ।
उत्तराखंड में लंबे समय से उठ रहा भू कानून की मांग का मुद्दा अब सियासी रंग लेने लग गया है। 2022 के चुनावों से ठीक पहले विपक्षी पार्टीयां इन मुद्दों के सहारे अपनी नैय्या पार लगाना चाहती है।

पहाड़ की जमीन बचानी है तो उत्तराखंड में शशक्त भू कानून लागू किया जाना अत्यन्त जरूरी है । यह बात यूकेडी नेता उमेश खंडूडी ने कर्णप्रयाग मुख्य बाजार में धरना देते समय कही ,साथ ही उन्होंने कहा कि आज पहाड़ खतरे में है । यहां की जमीनें , संस्कृति व वातावरण तेजी से बदल रहा है । बाहरी लोग यहां आजकर यहां की जनता को पैसों का लालच देकर यहां के लोगो की जमीनें कब्जा रहे है। अगर इन सब को रोकना है तो भू कानून लागू किया जाना अत्यंत आवश्यक है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here