उत्तराखंड देव भूमि में भी घिनौनी घटनाये देखने और सुनने को मिल रही है। अब पहाड़ी क्षेत्रों में भी बेटी बहु सुरक्षित नहीं है। उत्तराखंड
के श्रीनगर में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक महिला के साथ ट्रक डाइवर और उसके दोस्त ने मिलकर दुष्कर्म किया जो मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी मुताबिक ट्रक ड्राइवर राजीव पुत्र लाखन सिंह निवासी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) ने पीड़ित महिला को ट्रक में बैठाया । तथा
जिसके बाद ट्रक चालक ने अपने दोस्तों सतबीर सिंह पुत्र जय प्रकाश निवासी थाना-सिहानी गेट, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) व एक अन्य के साथ मिलकर उस महिला के साथ दुष्कर्म जैसी इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया । वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है। लोगों ने आरोपी ट्रक ड्राइवर सहित उसके दोस्तों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं पीड़िता का मेडिकल भी कराया जा रहा है। पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्यवाही कर रही है। फिलहाल आरोपी चालक सहित दो और लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।