यदि आप भी वीकेंड पर मसूरी घूमने का बना रहे मन, तो पढ़ लीजिये पूरी ख़बर

उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर कम होते ही प्रदेश सरकार ने पर्यटकों के लिए देवभूमि के द्वार तो खोल दिए है मगर इस दौरान पर्यटक स्थल में सैलानियों की अधिक संख्या में भीड़ देखी जा रही है। जिसे दृष्टि गत रखते हुए जिला प्रशासन ने इस बार मसूरी के लिए पर्यटकों की संख्या तय कर दी है। जी हाँ सही सुना आपने अब इस वीकेंड से मसूरी आने वाले पर्यटकों की संख्या सिर्फ 15 हजार तय कर दी गयी है। जिसके आदेश शुक्रवार की शाम जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार की तरफ से दिए गए है। जिसके अनुसार तमाम होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे में ठहरे पर्यटकों का रिकार्ड प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा गया है। मसूरी में करीब 350 होटल, लाज, गेस्ट हाउस और होम स्टे हैं, जिनमें 25 हजार पर्यटक ठहर सकते हैं। इसके साथ ही यहां एक हजार वाहनों की पार्किंग की भी क्षमता है।
साथ ही डी एम ने वीकेंड पर मसूरी आ रहे पर्यटकों के लिए 72 घंटे के अंदर की कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट, देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग की अनिवार्यता जारी रखी हुई है। तो वहीं जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने मसूरी, सहस्रधारा और गुच्चूपानी जैसे पर्यटक स्थल पर वीकेंड पर नदी, तालाब व झरनों में पर्यटकों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here