बिग ब्रेकिंग न्यूज़ नैनीताल : तल्लीताल में खाई में गिरा व्यक्ति, SDRF द्वारा किया गया सकुशल रेस्क्यू विडियो

SDRF की पोस्ट नैनीताल को थाना तल्लीताल द्वारा सूचना प्राप्त हुई है की तल्लीताल में एक व्यक्ति सड़क से नीचे गिर गया है।

सूचना प्राप्त होती ही टीम प्रभारी HC जितेंद्र गिरी तुरंत रेस्क्यू टीम मय उपकरण घटनास्थल पंहुचे। जहां लगभग 250 मी खाई में एक व्यक्ति नाम रचित उम्र 35 वर्ष निवासी बरेली ,खाई में गिरा हुआ था व मदद के लिए आवाज़ दे रहा था।

SDRF टीम बिना वक़्त गवाए तुरंत खाई में उतरी व कड़ी मशक्कत से रोप के माध्यम से घायल व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला गया।

घायल व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वो नैनीताल घूमने आया था व देर शाम हनुमानगढ़ी की और पैदल टहल रहा था कि अचानक पैर फिसलने से वह खाई में गिर गया।
उक्त व्यक्ति को हल्की-फुल्की चोटें आई थी एवं चलने में असमर्थ था. जिसको एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here