पूर्व सीएम हरीश रावत के ‘जय श्री गणेश’ पोस्टर से मच गयी सियासी हलचल, भाजपा बोली मांगे सार्वजनिक माफी

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के इंटरनेट मीडिया पर जारी पोस्टर ‘जय श्री गणेश’ ने सियासी हलचल मचा कर रख दी है। जिसके लिए अब भाजपा ने कांग्रेस से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की है।
तो वहीं इस पर भी अब वार करते हुए हरदा ने पोस्ट कर लिखा ,कि भाजपाइयों, जय श्री गणेश से डर गये! बहुत अखर रहा है, आपको भगवान गणेश जी का आशीर्वाद लेकर उत्तराखण्ड राज्य के विकास के लिये संघर्ष करते हुये गणेश गोदियाल का स्वरूप और उनके द्वारा उठाये गये मुद्दों को देखकर के? अभी देखो, आगे-आगे होता है क्या?बोले मैंने 1 अगस्त, 2021 को हरहरमहादेव के नारे के संग , जय-जय भगवान शिव के नारे के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। अब गणेश गोदियाल जी, गणेश वंदना के बाद अपने लक्ष्यों के तीर छोड़ रहे हैं, उन लोगों पर जिन्होंने लोगों के जीवन को ही कठिन कर दिया है तो थोड़ा सा दर्द आपको हो रहा है, मैं समझता हूंँ परन्तु पाप का दंड तो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर भुगतना ही पड़ता है। आपने भाजपा के दोस्तो जनहित के साथ जो छल किया है, उसका दंड तो आपको भुगतना ही पड़ेगा।


आपको बताते चलें कि बीते दिन सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक पोस्टर इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया ,जहां पोस्ट में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल गणेश भगवान के सामने हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रहे हैंं। साथ ही कई तीर कमान से छोड़े गए हैं। जिसमें गोदियाल को बज्र से महिला अपमान, त्रिशूल से महंगाई और कोरोना के बढ़ते संक्रमण, चक्र से बेरोजगारी, तीर से गरीबी, नागपाश से भ्रष्टाचार और दलबदल और फरसे से कुशासन तथा ठप विकास पर प्रहार करते हुए दर्शाया गया है। यह पोस्टर अब सियासी गर्माहट बढ़ा रहा है साथ ही इंटरनेट मीडिया पर भी जमकर चर्चा का विषय बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here