उत्तराखंड बड़ी खबर : जिला पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, बाहरी मजदूरों/किरायेदारों का किया गया सत्यापन

जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा जिले भर में मजदूरों तथा किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0. रेणुका देवी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत क्षेत्र में रह रहें बाहरी श्रमिकों/ किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया है। इस दौरान करीब 597 बाहरी मजदूरों और किरायेदारों का सत्यापन किया गया। साथ ही बिना सत्यापन किरायेदारों को रखने वाले मकान मालिकों को चेतावनी नोटिस भी दिए गए।

इसी क्रम में जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रा के अंतर्गत निम्न कार्यवाहियाँ की जा रही हैः-

1- जनपद के थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले पर्यटक स्थलों/होटलों/बाहरी मजदूरों/ किरायेदारों के सत्यापन तथा उनके ठेकेदारों से पूछताछ कर, सत्यापन के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए, ठेकेदारों के अधीनस्थ कार्य करने वाले मजदूरों एवं बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

2- ठेकेदारों के अधीनस्थ कार्य करने वाले मजदूरों एवं बाहरी व्यक्तियों का ठेकेदारों द्वारा एक रजिस्टर स्वयं के द्वारा व्यवस्थित किये जाने, जिसमे मजदूर का पूर्ण नाम पता, मोबाईल नम्बर, आधार कार्ड, की छाया प्रति संलग्न हो की कार्यवाही हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिससे थाना क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

3- साथ ही कोविड़ -19 संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव व रोकथाम हेतु नियमित रूप से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं कोविड अनुरूप व्यवहार को दैनिक रूप से अपने कार्यकलापो में लाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

4- जिन मकान मालिकों/ठेकेदारों द्वारा अपने किरायेदारों/ मजूरों का सत्यापन नही किया गया है, जनपद पुलिस द्वारा (260- मकान मालिकों, 218- किरायेदारों व 119- फड़ ठेली) वालो का सत्यापन किया गया।

बता दें जनपद पुलिस द्वारा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु उक्त सत्यापन अभियान की कार्यवाही लागातार जारी है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा अपील भी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here