उत्तराखण्ड : मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु ने कोविड की तीसरी लहर से लड़ने के लिए समय रहते तैयारी पूरी करने के दिए निर्देश

प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जिलाधिकारियों की कोरोना और डेंगू- मलेरिया की रोकथाम के संबंध में समीक्षा बैठक लेते हुए दिशा-निर्देश दिये।वहीं बैठक में अपर सचिव सोनिका द्वारा भी कोरोना को लेकर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।
बता दें कि मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु ने बैठक में निर्देश दिये कि कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी तुरंत से पूरी कर लें। तथा टीकाकरण की गति बढ़ाई जाए साथ ही कोविड वैक्सीन से छूटे लोगों को फील्ड में जाकर ट्रेस करें। इसके लिये ग्राम प्रधान से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों सभी से सहयोग लिया जाए। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने मच्छर से होने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया की रोकथाम हेतु सेंसेटिव क्षेत्रों की पहचान करते हुए समय
से पूर्व रोकथाम के कदम उठाने और मच्छर पनपने के पूरे सीजन के दौरान लगातार विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग कर साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करते रहने के निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here