आज बीजेपी की ओर से प्रदेश स्तरीय सोशल मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन

उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों की ओर से संगठन को मजबूत करने के साथ ही सोशल मीडिया को भी मजबूत किया जा रहा है। इसी के तहत आज बीजेपी की ओर से प्रदेश स्तरीय सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया, बीजेपी प्रदेश महामंत्री संग़ठन अजेंद्र अजेय द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।कार्यशाला में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, भाजपा सोशल मीडिया व आईटी विभाग के राष्ट्रीय सयोंजक अमित मालवीय भी उपस्थित रहे। कार्यशाला के समापन के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया। कि 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमे बीजेपी के सोशल मीडिया के 231 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया,पार्टी इसके बाद विधानसभा स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित करेगी। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जनहित में कई योजनाएं संचालित की जा रही है सोशल मीडिया के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here