उत्तराखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुर्सी संभालते ही फुल एक्शन मोड में है। राज्य हित में वह अब तक कई फैसले ले चुके है। कभी वह लापरवाही करने पर अधिकारियों को फटकार लगाते है तो कभी औचक निरीक्षण करते नजर आते है। हाल ही में सीएम धामी ने कहा है कि प्रदेश सरकार राज्य के हित में विधानसभा चुनाव आने से पूर्व ही भू-कानून लागू कर देगी। तो वहीं, अब धामी सरकार का लव जिहाद को लेकर भी एक बड़ा बयान सामने आया है। जहां सीएम धामी ने कहा कि लव जिहाद को रोकने के लिए और धार्मिक स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए उत्तराखण्ड के धर्मांतरण कानून को पहले से ज्यादा सख्त बनाया जाएगा। जिसको लेकर बृहस्पतिवार को पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के साथ चर्चा की गयी है और इस कानून को उत्तर प्रदेश के कानून की तर्ज पर सख्त और प्रभावी किया जाएगा।
बता दें कि उत्तराखण्ड प्रदेश में धार्मिक स्वतंत्रता कानून को साल 2018 में मंजूरी मिली थी। इसके बाद से कुछ मुकदमे ही राज्य में दर्ज हुए हैं। परन्तु अब सरकार इसके प्रविधानों को और भी सख्त बनाने की तैयारी में है।