पिथौरागड़ में शवयात्रा में शामिल होने गए व्यक्ति की घाट में डूबने से मौत, SDRF द्वारा किया गया शव बरामद

कल दिनाँक 16 सितम्बर 2021 को एस. डी. आर. एफ पोस्ट पिथौरागढ़ में प्रभारी si राजेश जोशी को डीसीआर पिथौरागढ़ द्वारा सूचना दी गई कि लोहाघाट क्षेत्र में घाट चौकी के निकट एक युवक नदी में बह गया है । उक्त सूचना प्राप्त होते ही SI राजेश जोशी के हमराह टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पहुंची व सर्चिंग आरम्भ की गई।

रात्रि के बढ़ते अंधेरे व नदी के तेज बहाव के कारण सर्च एवं रेस्क्यू आपरेशन को रोकना पड़ा।

आज दिनाँक 17 सितम्बर 2021 को प्रातः ही सर्चिंग के दौरान SDRF टीम पिथौरागढ़ के द्वारा घाट बोतडी में नदी के मध्य फसे मृतक व्यक्ति के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

टीम प्रभारी द्वारा बताया गया कि मृतक का नाम- सोबन सिंह पुत्र दीवान सिंह, उम्र -51 ,पता -पोस्ट सिमलखेत, तहसील – पाटी चंपावत है जो कि अपने चचेरे भाई के शवयात्रा में बौतड़ी घाट आये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here