24.5 C
Dehradun
Saturday, April 19, 2025
Google search engine

नेशनल हाइवे में चल रहे काम को लेकर चल रही विभाग और ठेकेदार की मनमानी आम लोग परेशान

अल्मोड़ा – कर्णप्रयाग नेशनल हाइवे चल रहे काम न0पी0बिल्डवेल कंपनी को डामरीकरण के काम गुणवत्ता को लेकर पहले भी सवाल उठ चुके है, लेकिन अब डामरीकरण का काम पूरा हो चुका है, अब रोड के कोनों में ब्लॉक बिछने का काम चल रहा है मगर अब भी विभाग और ठेकेदार आँखें मूदे खड़े है, अल्मोड़ा में ही करीब 7 से 8 जगहों पर रोड के कोनो से नाली तक खोद दिया गया है ।

जिसकी गहराई करीब 2 से 3 फ़ीट है जो विगत 8 , 10 दिन से खुदे पड़े है। जो किसी दुर्घटना को दावत देते दिखाई देते है।

अगर कोई दुर्घटना होती है तो को होगा जिमेदार यह एक सोचने का विषय है। आम जनता की सुध लेने वाला कोई नही,लोगों के घरों के पानी के नल जे0सी0बी0 चलाकर तोड़ दिए है ।

जबकि वहाँ पर मजदुरों द्वारा काम कराया जाना था। विभाग जो कोई सुध नही ले रहा या फिर ठेकेदार जो मन- माफिक काम कर रहा है ।

इस बात को लेकर जब ठेकेदार से बात की जाती है तो वह गोलमोल जवाब देते है, जब विभाग से बात की जाती है तो वे अपनी जिमेदारी से भागते नजर आते है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!