उत्तराखंड की बड़ी खबर महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में शिष्य आनंद गिरी गिरफ्तार पढ़े पूरी घटना

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई इस मामले में आज प्रयागराज पुलिस ने कई राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के साथ-साथ आधा दर्जन से ज्यादा व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है तो वही महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि को भी यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है यूपी पुलिस रात्रि लगभग 10:00 बजे हरिद्वार पहुंची जहां यूपी पुलिस और एसओजी टीम ने आनंद गिरि से तकरीबन डेढ़ घंटे पूछताछ की और उसके बाद फिर यूपी पुलिस आनंद गिरि को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई आपको बता दें कि डी जी ने यह जानकारी दी है कि उनके कमरे से 18 पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिस में जमीन विवाद शिष्य के साथ विवाद जैसी कई बातें लिखी गई है तो वहीं इस सुसाइड नोट में उनके शिष्य आनंद गिरि का प्रमुखता से जिक्र है जिसमें महंत नरेंद्र गिरि ने शिष्य आनंद गिरि पर परेशान करने का भी आरोप लगाया है। वहीं इस पूरे प्रकरण में आनंद गिरि का कहना है कि उन्हें एक साजिश के जरिए फंसाया जा रहा है गुरु नरेंद्र गिरी आत्महत्या नहीं कर सकते हैं जरूर यह किसी की साजिश है इस पूरे प्रकरण की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here