देहरादून :एसबीआई का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर की 57 हजार की ठगी जानिए पूरा मामला

प्रदेश में आय दिन साइबर ठगी के मामले लगातार सुर्ख़ियों में आ रहे है। एक ऐसा ही मामला राजधानी देहरादून से आ रही है। जहां साइबर ठग ने एसबीआई का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मिलिट्री हॉस्पिटल गढ़ी कैंट के एक कर्मचारी से 57 हजार रुपये ठगी कर ली । वहीं साइबर क्राइम पुलिस की जांच के बाद कोतवाली कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तो वहीं कैंट कोतवाली प्रभारी एश्वर्यपाल सिंह ने बताया कि मिलिट्री हॉस्पिटल में कार्यरत जाधव चेतन ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके फोन पर एक कॉल आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को एसबीआई बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बताया। तथा खाता खोलने के लिए कहा। इसके बाद उसने एनी डेस्क एप डाउनलोड करने के लिए कहा। पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि जैसे ही उसने एप डाउनलोड किया, उसके बाद खाते से 57 हजार रुपये कट गए। पीड़ित ने तुरंत ही शिकायत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में की।इस प्रकार की ठगी कुछ समय पहले पिज्जा खाने वाले व्यक्ति के साथ भी हुई थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here