ऋषिकेश में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के लाइट कमर्शियल व्हीकल furio 7 यूरो 6 ट्रक और टिप्पर की गई लांच

देहरादून ,ऋषिकेश में शनिवार की देर रात महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के लाइट कमर्शियल व्हीकल furio 7 यूरो 6 ट्रक और टिप्पर लांच की गई महिंद्रा ट्रक और बस डीलरशिप श्रेयांश आटोमोटिव के पार्टनर श्री सतीश कुमार जैन ने बताया,

कि पहाड़ की सड़कों के अनुरूप यह छोटा टिपर डिजाइन किया गया है ज्यादा पावर अधिक माइलेज और आरामदायक कैबिन वाहन की खूबियां है।

इस अवसर पर डीलरशिप के पार्टनर अखिल जैन महिंद्रा एंड महिंद्रा के के जी एम फाइनेंस तपस चक्रवर्ती एरिया बिजनेस मैनेजर राजेंद्र सिंह रीजनल सेल्स मैनेजर करण कपूर उपस्थित रहे डीलरशिप के जीएम रोबिन शर्मा एवं कंपनी के सेल्स मैनेजर जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि कंपनी को भविष्य में इस वाहन की अच्छी बिक्री की आशा है आशा है क्योंकि लॉन्च वाले दिन कम से कम 15 गाड़ियों की बुकिंग लगाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here