आज कल हर कोई अपनी हर एक पल की तस्वीरें कैमरे कैद करना चाहता है। यह आज के युग का क्रेज बन चुका है। बता दे की एक युवक को जंगल में सेल्फी लेना पड़ गया भारी। जी हाँ खबर ऋषिकेश से है जहां ऋषिकेश से चीला होते हुए अपने घर बिजनौर जा रहे युवक को जंगल में सेल्फी लेना बहुत भारी पड़ गया। सेल्फी लेते वक्त युवक पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। वहीँ इस घटना के बाद दो दिन तक वह युवक नीलधारा और गंगा की मुख्य धारा के बीच जंगल में फंसा रहा। वहीं युवक को सप्तऋषि पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा शनिवार को जल पुलिस की सहायता से रेस्क्यू किया गया । बताया जा रहा है की यूपी के बिजनौर क्षेत्र के नागल सोती के गांव हरचंदपुर निवासी अनुराग ऋषिकेश में गुब्बारों के डेकोरेशन का काम करता है। गुरुवार को वह बाइक से चीला रोड से होते हुए अपने घर जा रहा था। वहीं चीला पहुंचने पर अनुराग सेल्फी ले रहा था।