उत्तराखंड के रानीपोखरी थाना क्षेत्र के रखवाल ग्राम सभा के नौरतूवाला बागी गांव से एक सनसनी खबर सामने आ रही है। जहां एक पूर्व सैनिक ने लाइसेंसी दोनाली बंदूक से पहले पत्नी और फिर खुद को गोली मार जान ले ली । वहीं पूर्व सैनिक और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बता दे की यह घटना सुबह नौ बजे के आसपास की बताई जा रही है। यह दिल दहला देने वाली घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गयी । वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फोरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार यानि आज सुबह सेना से ऑर्नरी कैप्टन के पद से सेवानिवृत बृजेश कृषाली उर्फ बृजी उम्र 58वर्ष और उनकी पत्नी कुसुम कृषाली उम्र 55वर्ष रखवाल गांव स्थित अपने घर के आंगन में थे। इस दौरान नौ बजे के आसपास एक के बाद तीन बार लगातार जोरदार धमाके हुए। इस दौरान बृजेश कृषाली की बहु घर के भीतर साफ सफाई कर रही थी ।वहीं सीओ ऋषिकेश डीसी ढौंढियाल ने बताया कि गांव के चौकीदार कुंदन सिंह रावत करीब 9:15 बजे पर पुलिस को बृजेश कृषाली और कुसुम कृषाली की इस घटना की सूचना दी। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं दंपती की मौत हो चुकी थी।
घटना स्थल से पुलिस ने कारतूस के दो खोखे, एक जिंदा कारतूस और खोखा दोनाली बंदूक बरामद की। कुसुम कृषाली के पेट और गले में गोली लगी थी। वहीं बृजेश कृषाली ने अपने माथे पर बंदूक सटाकर गोली मारी थी। दंपती की बहु घर के अंदर थी, उसने घटना को लेकर कोई भी जानकारी होने से इंकार किया है। बता दे की पूर्व सैनिक का एक बेटा नौसेना में है और दूसरा महाराष्ट्र की किसी निजी कंपनी में जॉब करता है। जानकारी के मुताबिक पूर्व सैनिक करीब पांच माह से डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहा था और वे लंबे समय से गुमसुम रहता था। हालाँकि गृह क्लेश और आपसी विवाद जैसी कोई भी बात सामने नहीं आ रही है।तो वहीं पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।