उत्तराखंड :जॉइनिंग लेटर को लेकर सैकड़ो बेरोजगार बैठे आयोग के बाहर, एक घन्टे के भीतर बन गयी बात

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के कार्यालय में जॉइनिंग लेटर से वंचित रहे बेरोजगार पहुंचे और आयोग के सामने अपनी बात रखी। बेरोजगारों के 1 घंटे बैठने के बाद ही चयन आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड के 121 बच्चों के संस्तुति पत्र में से 58 पत्र वन विभाग को भेज दिए इसके साथ ही आबकारी और प्रवर्तन सिपाही के संस्तुति पत्र भी भेज दिए। देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि फॉरेस्ट गार्ड के 121 बेरोजगारों की लिस्ट आयोग ने विभाग को नहीं भेजी थी।

इसको लेकर प्रदेश के कोने-कोने से सभी 121 बेरोजगार आयोग पहुंचे थे ,इनमें से आयोग ने उसी समय 58 लोगों की स्तुति पत्र विभाग को भेज दिए हैं लेकिन बाकी लोगों के संस्तुति पत्र भी जल्द से जल्द भेजने की मांग की है। राम कंडवाल ने कहा कि भले ही उनके द्वारा आयोग में 1 घंटे बैठने के बाद आयोग ने एकाएक संस्तुति पत्र भेज दिया हूं लेकिन अभी भी कहीं संस्तुति पत्र भेजने बाकी हैं जो जल्द से जल्द आयोग भेजने का काम करें तब हमारी असली जीत होगी और हम आयोग के आभारी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here