प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी जी हाँ राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पोटली खोल दि है। वहीं अलग-अलग विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरा जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने नौ विभागों में जूनियर इंजीनियर के 776 खली पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। सर्वपर्थम उन विभागों के बारे में जान लेते , जिनमें खाली पदों को भरा जाना है। ग्रामीण निर्माण विभाग में 182 रिक्त पद भरे जाने हैं। इसी क्रम में सिंचाई विभाग में 49 खली पदों पर भर्ती होगी। लघु सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर के 39 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
जबकि पंचायती राज विभाग में 21, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में 79, लोक निर्माण विभाग में 222, विद्युत सुरक्षा विभाग में नौ, आवास विभाग में 139 और कृषि विभाग में 36 जूनियर इंजीनियरों की भर्ती निकली है। जूनियर इंजीनियर भर्ती की परीक्षा उत्तराखंड राज्य के 14 शहरों में कराई जाएगी।इसके लिए आयोग ने अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, हल्द्वानी, खटीमा, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, देहरादून, गोपेश्वर, हरिद्वार, नई टिहरी, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर और उत्तरकाशी में परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प उम्मीदवारों को दिया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार से इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। लंबे समय बाद आयोग के माध्यम से यह बम्पर भर्ती निकाली गई है।बड़ी बात ये है कि भर्ती हेतु आवेदन का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को राज्य सरकार के आदेश के तहत अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट भी दी जाएगी। भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन आयोग की वेबसाइट पर जारी हो चुका है।वहीं इन सभी पदों के लिए 17 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे । अधिक जानकारी हेतु उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।