उत्तराखंड :राष्ट्रपति कोविंद आज शांतिकुंज के स्वर्ण जयंती समारोह करेंगे शिरकत

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार यानि आज अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय में स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर शांतिकुंज एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
वहीं विवि के कुलसचिव बलदाऊ दिवांगन ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विवि प्रांगण में स्थित प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे तथा उसके पश्चात् मृत्युंजय सभागार में विवि के प्रमुख पदाधिकारियों और आचार्यों के साथ बातचीत करेंगे।

राष्ट्रपति कोविंद देव संस्कृति विश्वविद्यालय में स्थित एशिया के प्रथम बाल्टिक सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र का अवलोकन करेंगे और वहां के प्रांगण में रुद्राक्ष का पौधा भी रोपण करेंगे । तत्पश्चात वह गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में पहुंचेंगे। वहां युग ऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के कक्ष के भी दर्शन करेंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार की शाम परिवार सहित स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में शामिल होकर ऋषिनगरी में पवित्र मां गंगा को नमन किया।साथ ही पतंजलि विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here