13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

चुनावी रैली :16 दिसंबर को देहरादून दौरे पर राहुल गांधी, कांग्रेस ने की रैली की तैयारी

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने जा रही है तो दूसरी तरफ इसके पलटवार में कांग्रेस ने भी राहुल गांधी की रैली कराने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि आगामी 16 दिसंबर को राहुल गांधी की रैली का आयोजन राजधानी देहरादून में किया जाएगा। इस दौरान वे सैनिक सम्मान समारोह रैली तथा जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि जनसभा हेतु स्थान अभी तय नहीं किया गया है। शीग्र ही पूरी योजना तैयार कर ली जाएगी।
आगामी2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी -अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा के तमाम बड़े नेता पहले ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के किसी बड़े नेता का अभी तक एक भी दौरा नहीं हुआ है। वहीं, अब चुनावी दौरे पर राहुल गांधी
राजधानी देहरादून आ रहे है ।

भले ही कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार को पहले ही धार देना आरम्भ कर दिया था। इसकी कमान राज्य के पूर्व सीएम और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने खुद संभाली हुई है। वे लगातार प्रदेश  में दौरे कर रहे हैं।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने अब प्रदेश के युवाओं पर फोकस किया हुआ है, उन्होंने आग्रह किया कि युवा छात्र-छात्राएं उनसे ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूटयूब से जुड़ें। हरदा ने अपने कार्यकाल की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि तीन वर्ष में 32 हजार से अधिक लोगों को सरकारी सेवाओं में नियुक्ति का उनका रिकॉर्ड श्रेष्ठ रिकॉर्ड है।

हरदा ने कहा कि विकास ही आर्थिक तरक्की का आधार है। राज्य में पूंजी निवेश जुटाकर विकास के माध्यम से आर्थिक संसाधन पैदा किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करने के लिए उन्हें ब्यूरोक्रेसी की मदद की आवश्यकता नहीं है, अपितु वह ब्यूरोक्रेसी का ऐसा करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि नौजवानों के भविष्य को संवारने हेतु राज्य में एक स्वस्थ्य, सामाजिक वातावरण बनाना अति आवश्यक है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!