बड़ी दुःखद खबर: देश को अलविदा कह गए CDS जनरल बिपिन रावत, हेलिकॉप्टर हादसे में उनकी पत्नी की भी मौत

आज देश के लिए बहुत ही दुःखद घड़ी है। सभी की आंखें नम है ,ये तो यकीन करना भी मुश्किल है । आपको बता दे की चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का निधन हो गया है। तमिलनाडु के कन्नूर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद जनरल रावत को घायलअवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया। वे सभी को दुनिया से अलविदा कह गए। साथ ही उस विमान में पत्नी और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों समेत 14 लोग सवार थे। वायुसेना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वायुसेना ने कहा कि 14 में से 13 लोगों की मौत हुई है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का उपचार चल रहा है । इस विमान ने सूलूर से वेलिंगटन के लिए उड़ान भरी थी और कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया।सीडीएस बिपिन रावत पत्नी समेत दिल्ली से एम्ब्रेयर विमान से सुलूर पहुंचे थे और फिर सुलूर से Mi17V5 से वेलिंगटन जा रहे थे।आज देश ने एक जांबाज बेटे को को दिया है। उनका इस दुर्घटना में निधन होने से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है ।जिसकी भरपाई करना नामुमकिन है। ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here