CDS बिपिन और पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां गंगा नदी में विसर्जित की गयी , बेटियाें ने की पूजा-अर्चना

CDS बिपिन और पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां गंगा नदी में विसर्जित की गयी , बेटियाें ने की पूजा-अर्चना
भारतीय सेना के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत की अस्थियां हर की पैड़ी के समीप वीआईपी घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ गंगा नदी में विसर्जित की गई। सीडीएस बिपिन रावत की छोटी बेटी तारिणी ने अपनी बड़ी बहन कृतिका के संग वीआईपी घाट में अस्थियों का विसर्जन सैन्य सम्मान और सेना के बैंड के बीच किया। आपको बताते चले कि
इससे पहले उनके पार्थिव शरीर आम लोगों के अंतिम दर्शन हेतु सीडीएस रावत के आवास पर रखा गया। इस दौरान सैन्य कर्मियों ने भी उनके अंतिम दर्शन किए। बता दें कि बीते बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एमआई17वी5 विमान क्रैश हो गया था। इस हृदय विदारक हादसे में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 सैन्य अफसरों की मौत हो गई थी। इस हादसे में सिर्फ वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अरुण सिंह ही बचे हैं। उन्हें इस वक्त लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। जिनकी हालत नाजुक है।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साले यशवर्धन सिंह ने बताया की , ‘जनरल बिपिन रावत और मेरी बहन मधुलिका दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। हम शनिवार सुबह-सुबह एक कलश में अस्थियां उठाएंगे, फिर हरिद्वार जाएंगे। वहां अस्थियों को पवित्र गंगा में विसर्जित किया जाएगा और कुछ अनुष्ठान किए जाएंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here