प्रदेश में बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए खुशखबारी जी हाँ उत्तराखंड पुलिस में खाली पड़े 1521 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती को सरकार ने मंजूरी दे दी है।अब नौकरी के इंतजार में बैठे बेरोजगारों के लिए यह खबर खुशियां लेने वाली है। अब युवाओं का इंतजार खत्म होने वाला है।आपको बताते चले की करीब सात साल से उत्तराखंड में पुलिस भर्ती नहीं हुई है।ये नहीं नहीं अब दरोगा के 197 पदों पर भी भर्ती होगी। उत्तराखंड शासन ने इसमें भी अनुमति दे दी है। वहीं अब कुछ दिन में विज्ञप्ति जारी होने की उम्मीद है।
उत्तराखंड पुलिस भर्ती की मांग को लेकर युवा आंदोलन कर रहे हैं। शुक्रवार को सीएम आवास कूच को जा रहे बेरोजगारों को पुलिस ने हाथीबड़कला पर रोक दिया था।वहीं इस बीच बेरोजगारों की पुलिस से भी झड़प हुई, परन्तु बेरोजगार विज्ञप्ति की मांग को लेकर जबरदस्ती बैठे रहे। बेरोजगार मुख्यमंत्री से मिलने पर अड़े रहे।मजिस्ट्रेट बेरोजगारों का ज्ञापन लेने पहुंच गए। उन्होंने बेरोगगारों को आचार संहिता से पहले ही भर्ती जारी करने का आश्वासन दिया गया।तो वहीं देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि एक उम्मीद जगी है। शासन शीग्र विज्ञप्ति जारी करे।