उत्तराखंड के चम्पावत रहने वाले पवन दीप राजन जिन्होंने अपने सुरीले गीतों से सभी लोगों का दिल जीत लिया है और करोड़ों की संख्या में उनके फैन्स भी है। ऐसे में फैन्स को उनके हर अपडेट का इंतजार रहता है। आपको बता दे की इंडियन आइडल 12 के फेमस कपल यानी शो के विनर पनवदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के फैंस हमेशा से चाहते हैं के दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएं। वहीं इसी बीच अब दोनों की एक तस्वीर सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर ने तो पवनदीप और अरुणिता के फैंस को हैरान कर दिया है। दानों की इस तस्वीर को देखकर आपको भी यकीन मानिए झटका जरूर लगाने वाला है।
पनवदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की वायरल हो रही तस्वीर को उनके एक फैन पेज पर शेयर किया गया हे। इस तस्वीर में ये अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहने वाले पवनदीप और अरुणिता शादीशुदा जोड़े में नजर आ रहा है। दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में दोनों को देखकर इंटनेट पर उनकी शादी की चर्चा शुरू हो गई है। आप तस्वीर में देख सकते हैं कि अरुणिता लाल रंग के जोड़े में नजर आ रहीं हैं। तो वहीं पवनदीप गुलाबी रंग की शेरवानी में दिख रहे हैं। साथ ही वहीं दोनों के गले में फूलों की जयमाला भी नजर आ रही है। इस तस्वीर के सामने आते ही दोनों को लोगों ने सोशल मीडिया पर बधाई देना शुरू कर दिया है।