एक वर्ष पूरे होने पर ओलंपियस जिम ने किया कार्यक्रम का आयोजन

ओलंपियस जिम मै   कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कई प्रकार के कंपटीशन रखे गए बेस्ट ट्रेनर विजयपाल अजय राजपूत साहिब सुरभि थापा हर्षित शर्मा 14 में अर्जुन राणा फर्स्ट प्राइस और 1 अट्ठारह में अर्थ फर्स्ट प्राइज सेकंड प्राइस प्राइस और 27 में सोनू राजपूत फर्स्ट प्राइज 20 प्लस 25 मानव मलकीत सेकंड प्राइस सेकंड प्राइस और रूपम वह रा थर्ड प्राइस और गर्ल्स में एज 15 सरिया फर्स्ट प्राइज और 25 में रिया फर्स्ट प्राइस और शिवांशी सेकंड प्राइस 30 में चित्र गुहा आदि इन लोगों को मेडल वार्ड ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

जिम में बहुत सारी मशीनें देखने को मिली जिम के संयोजक रमन ने बताया कि यहां पर बहुत सारे यंग जनरेशन अपनी फिटनेस को लेकर खुश रहते हैं और इसी कार्यक्रम में उन्होंने जिम को 1 वर्ष पूर्ण होने में खुशी जताई जिसमें मुख्य अतिथि इसमें मुख्य अतिथि आलोक पुंडीर एडवोकेट और ओलंपिया जिम के ओनर रमन राणाआदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here