पौड़ी जनपद : वाहन अनियंत्रण होने से हुआ भीषण हादसा चालक की मौत एक अन्य घायल

उत्तराखंड राज्य में लगातार हो रहे सड़क हादसो से दिल दहलाने वाली खबरे सुनने को मिलती रहती है चाहे वो मैदानी क्षेत्र हो फिर पहाड़ी इलाके हो पर इन हादसों पर अंकुश नहीं लग पा रहा।वही तजा मामला पौड़ी जनपद के पैठाणी क्षेत्र से आ रहा है जहां पैठाणी थानाक्षेत्र के पाबौ मार्ग के पास एक वाहन खाई में
जा गिरा और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्वयू अब अभियान चलाया गया । वहीं पैठाणी के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि पैठाणी-पाबौ मोटरमार्ग पर एक वाहन सिलोरी पुल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। जिस कारण वाहन चालक देवेंद्र सिंह नेगी निवासी इजर गांव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राकेश सिंह नेगी घायल हो गये । उन्होंने बताया कि108 सेवा द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पैठाणी में भर्ती करवाया गया।जिसके बाद घायल को बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।जहाँ उनका उपचार चल रहा है। वहीं रेस्क्यू टीम में एसआई ओमप्रकाश, कांस्टेबल हरीश, कल्लूराम, शहजाद, दिगंबर सिंह आदि शामिल रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here