मौसम फिर से एक बार करवट बदल सकता है । दो दिन मामूली सी बारिश के बाद अब 30 दिसंबर को पिथौरागढ़ जनपद में बारिश और हिमपात होने के आसार हैं। कृषि विज्ञान केंद्र पिथौरागढ़ के मौसम विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. चेतन भट्ट ने बताया कि इस क्षेत्र में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। तथा इससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और हल्की बारिश हो रही है।बताया की 28 और 29 दिसंबर को भी कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है । इसके बाद 30 दिसंबर को लगभग 10 मिमी बारिश होगी। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के भी आसार हैं। तो वहीं डॉ. भट्ट ने बताया कि यह बारिश खेती के लिए लाभदायी साबित होगी।पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ़बारी और बारिश होने से मैदानी इलाकों में भी ठण्ड काफी बढ़ गयी है।