13.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

आंदोलनकारी चयन समिति द्वारा कुल 111 आवेदनों का किया गया परीक्षण

 

देहरादून दिनांक 30 दिसंबर 2021 (जि.सू.का), “आगामी 03 जनवरी 2022 को प्रत्येक विधानसभा में सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।” जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 03 जनवरी 2022 को जनपद की सभी विधानसभाओं में आयोजित किये जाने कार्यक्रमों के संबंध में बैठक आयोजित करते हुए संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सदस्य सचिव उपजिलाधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान, यू0पी0सी0एल0 व लोक निर्माण विभाग, बी0एल0एन0एल0, जिला पंचायती राज अधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून व ऋषिकेश, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विकासनगर हर्बटपुर, मसूरी व डोईवाला सभी को अपने विभाग से संबंधित कार्यों को संपादित करने व निर्देश दिए।

 

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को जनपद की सभी 10 विधानसभाओं में निर्धारित कार्यक्रम स्थलों पर कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष संबंधित मंत्री अथवा विधायक के मार्गदर्शन के अनुसार पेयजल, खानपान, परिवहन, चिकित्सा, कार्यक्रम का लाइव प्रसारण, कनेक्टिविटी सहित सभी व्यवस्थाओं को संपादित करने के निर्देश-दिए।

इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस.के. बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, नगर मजिस्टेट कुसुम चैहान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!