उत्तराखंड की धामी सरकार ने नए साल की शुरुआत में राज्य के छात्र छात्राओं को दी बड़ी सौगात

उत्तराखंड की धामी सरकार ने नए साल की शुरूआत में ही राज्य के छात्र छात्राओं को बड़ी सौगात दी है।दअरसल राज्य सरकार की ओर से राज्य के 2 लाख 65 हजार छात्र छात्राओं को फ्री मोबाईल टैबलेट योजना से जोड़ने का फैसला लिया गया है l

इसी के तहत आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निशुल्क टैबलेट योजना का शुभारंभ जीजीआईसी राजपुर रोड से किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्कूल की 100 छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट प्रदान किये।

शनिवार को यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी 70 विधानसभाओं में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राजपुर रोड में ऑडिटोरियम बनाया जायेगा। आपको बता दें कि प्रदेश में लगभग 02 लाख 65 हजार विद्यार्थियों को पढ़न-पाढ़न के लिए राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क टैबलेट खरीद के लिए प्रति विद्यार्थी को डीबीटी के माध्यम से 12 हजार रूपये की धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है।

जिसके तहत टैबलेट खरीद के लिए राजकीय स्कूलों के 10वीं, और 12वीं के 1 लाख 59 हजार विद्यार्थियों को डीबीटी द्वारा धनराशि दी गई है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here