स्वरा भाष्कर हुईं परिवार सहित कोरोना संक्रमित , सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए अपने पोस्ट में लिखा

देश में कोरोना की तीसरी लहर ने अपने पाव ज़माने शुरू कर दिए है एक के बाद एक नए संक्रमित पाए जा रहे है। यदि आकड़ों की बात की जाय तो कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। तो वहीं दिल्ली, मुंबई सहित अन्य शहरों में तो कोरोना संक्रमण की स्थिति कुछ डराने वाली है। आम लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में टीवी और फिल्म जगत के सितारे इससे अछूते नहीं है वह भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। एक के बाद एक सितारे संक्रमित हो रहे है। आप को बता दे की हाल ही में खबर आ रही है कि एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने पूरे परिवार के साथ कोरोना संक्रमण की चपेट में आयी है।जिनकी टेस्टिंग रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी हैं। वहीं स्वरा और उनका परिवार इस समय आइसोलेशन में हैं और वे सभी कोविड के सभी नियमों का पालन कर रहे है। उन्होंने बताया कि वह डबल वैक्सीन ले चुकी हैं, उम्मीद है कि जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा।


बता दे की एक्ट्रेस स्वरा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए अपने पोस्ट में लिखा- ‘5 जनवरी 2022 से कोविड के लक्षण दिखने शुरू हुए। आरटी-पीसीआर टेस्ट ने इसकी पुष्टि की है। मैं और मेरा परिवार 5 जनवरी की शाम से आइसोलेशन में हैं… और मैं सभी जरूरी एहतियात बरत रही हूं। मैंने अपने कोविड होने के बारे में उन सभी को सूचित कर दिया है जिनसे मैं एक सप्ताह पहले मिली थी लेकिन अगर कोई मेरे सम्पर्क में आया है तो कृपया अपना टेस्ट करा लें।

डबल मास्क पहनें और सभी सुरक्षित रहें।’
अपने पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘हैलो कोविड, बस अभी मेरा आरटी-पीसीआर टेस्ट रिजल्ट आया और टेस्ट पॉजिटिव है। खुद को आइसोलेशन में कर लिया है। बुखार, सिरदर्द और स्वाद की क्षमता खत्म होना जैसे लक्षण हैं। डबल वैक्सीन ली हुई है तो उम्मीद है जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। परिवार और घर पर रहने के लिए बहुत आभारी हूं। सभी सुरक्षित रहें।‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here