24.5 C
Dehradun
Saturday, April 19, 2025
Google search engine

कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना पर ओपीडी में मौजूद लोग एक-एक कर खिसकने लगे

सीएमओ डा. एसपी कुड़ियाल ने बताया कि मंगलवार को सभी अस्पताल कर्मियों की सैंपलिंग की जाएगी। सोमवार को विभिन्न गांवों से ग्रामीण स्वास्थ्य जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल की ओपीडी में पर्ची बनाने वाले स्वास्थ्य कर्मी की तबीयत बिगड़ने पर उसकी कोरोना की एंटिजन जांच की गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि इससे पूर्व वह करीब 200 तक पर्चियां बना चुका था।
कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना पर ओपीडी में मौजूद लोग एक-एक कर खिसकने लगे। अस्पताल प्रशासन ने भी लोगों को एहतियात बरतने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की हिदायत दी। सीएमओ डा. एसपी कुड़ियाल ने बताया कि पर्ची काटने के लिए दूसरे कर्मी की व्यवस्था की गई है। मंगलवार को अस्पताल कर्मियों की सैंपलिंग की जाएगी।
खंड विकास अधिकारी समेत 14 संक्रमित
क्षेत्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लग गए हैं। सोमवार को यहां खंड विकास अधिकारी सहित 14 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएचसी पोखरी के अधीक्षक डा. मोहम्मद आशिक अल्वी ने बताया कि विकासखंड कार्यालय में पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि अन्य नौ लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सबको होम आइसोलेशन में रखकर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।
एसडीएम समेत 30 लोग कोरोना संक्रमित
एसडीएम श्रीनगर और एचएनबी गढ़वाल विवि के एक शिक्षक सहित 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र के तीन जवान और गढ़वाल विवि के छात्रावास में तीन छात्र-छात्राएं भी संक्रमण की चपेट में आए हैं। विवि के छात्रावासों के 13 छात्र-छात्राएं अब तक पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से पांच छात्रावासों में रह रहे हैं। विवि के चीफ हॉस्टल वार्डन प्रो. दीपक कुमार ने बताया कि संक्रमित छात्रों को आइसोलेट किया गया है। छात्रावासों के सभी 600 छात्र-छात्राओं की सैंपलिंग कराई जा चुकी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!