मतदान की तिथि निकट देख कांग्रेस ने चुनाव प्रचार को गति देनी शुरू कर दी है। इस कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) दो फरवरी को देहरादून आएंगी। वहीं, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पांच फरवरी को देहरादून अथवा हरिद्वार आएंगे। यहां से ये दोनों नेता सभी
70 विधानसभा क्षेत्रों को वर्चुअली संबोधित करेंगे।विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी अपने स्टार प्रचारकों की घोषणा तो नहीं की है लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के उत्तराखंड दौरे बढ़ रहे हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तराखंड का दौरा कर कार्यकत्र्ताओं में विधानसभा चुनाव के लिए जोश भरा था। इस कड़ी में अब दो फरवरी को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी देहरादून दौरे पर आ रही हैं। कोविड प्रोटोकाल के तहत उनका कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा। सभी प्रत्याशियों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए जनता तक इसके प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। इस दिन प्रियंका गांधी पार्टी का शपथ पत्र, यानी उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र भी जारी करेंगी।इसके बाद पांच फरवरी को पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड आएंगे। उनकी सभा देहरादून अथवा हरिद्वार में से किसी एक स्थान पर कराई जाएगी। उसी स्थान से उस सभा का सजीव प्रसारण भी सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा। इससे पहले सोमवार को राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट देहरादून आ रहे हैं। वह राजपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे। इस दौरान वह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से भी बातचीत करेंगे। वह महंगाई पर श्वेत पत्र भी जारी करेंगे। साथ ही उत्तराखंड स्वाभिमान वर्चुअल रैली को भी संबोधित करेंगे।