उत्तराखंड विधानसभा चुनावी जंग में हुआ गजब, एक बहन कांग्रेस प्रत्याशी तो दूसरी बहन कर रही बीजेपी का प्रचार जानिए पूरी खबर …..

देहरादून: प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चूका है। हर पार्टी के प्रत्याशी जीत हासिल करने के लिए हर संभव से संभव कोशिश पर जुटे हुए हैं।तो वहीं इस दौरान कई प्रकार के रोचक किस्से भी सामने आते दिख रहे हैं। बताते चले की सियासत में गजब खेल हो रहा है। जिसे सुन आप भी दंग रह जाओगे। दरअसल मसूरी विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी चुनाव लड़ रहे हैं। उधर कांग्रेस के टिकट पर गोदावरी थापली चुनाव लड़ रही हैं। राजनीतिक के जानकारों का कहना हैं कि मसूरी में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है और यहां एक रोचक बात देखने को मिल रही है। जी हां सही सुना आपने मसूरी में कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली की सगी बहन बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रही हैं। बता दे की गोदावरी थापली की सगी बहन का नाम कल्पना हैऔर जो बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं। तथा गणेश जोशी के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं। कल्पना ने मंत्री गणेश जोशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील की। उनका कहना है कि वो भाजपा की रीति और नीति से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुई हैं। इसलिए वो बीजेपी के लिए काम कर रही हैं।तो दूसरी ओर उनकी सगी बहन गोदावरी थापली कांग्रेस की तरफ से चुनाव मैदान में उतरी हुई हैं। गोदावरी की बहन कल्पना का कहना है कि कहना है कि कांग्रेस कभी भी महिलाओं को सम्मान नहीं देती। गोदावरी थापली पिछले 25 वर्ष से कांग्रेस से जुड़ी रहीं और उनका कहना है कि 25 वर्षों में एक बार भी कांग्रेस ने उनको सम्मान देने का काम नहीं किया।
इसलिए वो बीजेपी में शामिल हुई है और पार्टी के लिए काम कर रही हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here