23.2 C
Dehradun
Thursday, October 17, 2024

एक तरफ काम करने वाले तो दूसरी तरफ कारनामे वाले, जनता समझ चुकी किसे वोट देना है : सीएम धामी

जनता समझ चुकी है कि देश और राज्य का विकास कौन कर सकता है।
उत्तराखंड चुनाव 2022 कहा कि वह खुद सैनिक के बेटे हैं और सैनिकों का गर्व बढ़ाने का काम सिर्फ मोदी ने ही किया है। जवानों को ठंड में सुविधाएं नहीं मिलने की वजह से पैर में बीमारी फैलती थी। सरकार ने सुरक्षा किट मुहैया कराने से परेशानी कम हुई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को काशीपुर पहुंचे। विधानसभा 63 से बीजेपी उम्मीदवाद त्रिलोक सिंह चीमा के समर्थन में काशीपुर के सैनिक कॉलोनी में जन सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले गिरीताल स्थित चामुंडा देवी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। त्रिलोक चीमा के समर्थन में उन्होंने मुख्य बाजार से रोड शो भी किया। इससे पहले सैनिक कालोनी में आयोजित जनसभा में कांग्रेस पर हमला बोला। कहा कि एक तरफ काम करने वाली भाजपा पार्टी है तो दूसरी तरफ कारनामे करने वाली पार्टी है, जनता समझ चुकी है कि देश और राज्य का विकास कौन कर सकता है।सैनिक कॉलोनी में आयोजित जनसभा में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि काशीपुर और खटीमा विधानसभा क्षेत्र एक जैसा लगता है। उन्होंने कहा कि वह खुद सैनिक के बेटे हैं और जिस पर सैनिकों का गर्व बढ़ाने का काम सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया है। कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के बॉर्डर पर माइनस 40 डिग्री ठंड में जवान रहकर देश की रक्षा करते हैं। जिन्हें सुविधाएं नहीं मिलने की वजह से जवानों के पैर में बीमारी फैलती थी। ऐसे में बहुत से जवानों के पैर भी काटने पड़ते थे। केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सैनिकों को अच्छे क्वालिटी के सुरक्षा किट मुहैया कराए जाने से सैनिकों की परेशानी कम हुई है। मौजूदा समय में आतंकियों को मुहतोड़ जवाब देने के लिए सैनिकों को पूरी छूट है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!