नई टिहरी में गजा तहसील के पसर गांव में सोमवार सुबह पूजा के लिए फूल लेने जा रहे ग्रामीण राजेंद्र सिंह (55) को गुलदार ने मार डाला। घटना से गुस्साए लोगों मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि गुलदार को पकड़ने या मार डालने तक वह वोट नहीं डालेंगे।पसर गांव निवासी राजेंद्र सिंह को सोमवार सुबह साढ़े छह बजे गुलदार ने मार डाला था। रेंज अधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि राजेंद्र अविवाहित थे और घर पर अकेले रहते थे। घटना के बाद गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। गांव के दो बूथों में कुल 317 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग करना था।जिला निर्वाचन अधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी नवनीत सिंह समेत तमाम अधिकारियों ने गांव पहुंच कर ग्रामीणों को मतदान के लिए राजी करने का प्रयास किया। लेकिन वे नहीं माने। गांव में एक भी वोट नहीं डाला गया। डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि गांव में तीन शूटर तैनात कर दिए गए हैं।