एक महिला ने अपने ससुर व सास के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज करवा केस वापस लेने के एवज में 10 लाख रुपये मांगे। बहु की डिमांड से परेशान होकर ससुर ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतक व्यक्ति की जेब से सुसाइड नोट बरामद होने के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। अब कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को पुलिस ने महिला व उसके माता-पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।शिकायतकर्ता पथरिया पीर निवासी राकेश ने बताया कि उनकी पत्नी दीपिका ने कुछ समय पहले उनके पिता मनमोहन सिंह व माता के खिलाफ दहेज मांगने का मुकदमा दर्ज करवाया। इसके बाद दीपिका व उसके माता-पिता राकेश के पिता को धमकी देकर परेशान करने लगे। आरोप है कि दीपिका ने केस वापस लेने के लिए पहले 15 लाख और बाद में 10 लाख रुपये की डिमांड की। जिससे राकेश के पिता मनमोहन सिंह परेशान रहने लगे।राकेश के मुताबिक, एक दिसंबर को उनके पिता सुबह नौ बजे अपना फोन घर पर ही छोड़ कहीं चले गए थे। दोपहर तक जब वह वापस नहीं लौटेे तो उन्होंने तलाश शुरू की।इसी दिन शाम के समय नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने फोन पर सूचना दी कि एक व्यक्ति की अजबपुर में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। उसकी जेब से एक पर्ची मिली है, जिसमें राकेश का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। राकेश जब स्वजन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने अपने पिता के शव की पहचान की।शिकायतकर्ता के अनुसार, उनकेपिता की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें उन्होंने मौत का जिम्मेदार दीपिका, उसके पिता सुरेश व माता रीता को बताया था। पुलिस ने सुसाइड नोट अपने पास रख लिया।
राकेश ने बताया कि जब उन्होंने इस संबंध में नेहरू कालोनी थाने में तहरीर दी तो थाने से कहा गया कि शहर कोतवाली में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराओ। आठ दिसंबर को शिकायतकर्ता ने शहर कोतवाली में तहरीर दी तो वहां भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया, जिसके बाद अब कोर्ट के आदेश पर नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने दीपिका व उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।