18.2 C
Dehradun
Saturday, October 19, 2024

साइबर ठगी : झांसे देकर अध्यापिका और कर्नल की पत्नी से हुई डेढ़ लाख की ठगी —

उत्तराखण्ड:प्रदेश में हो रही साइबर ठगी फिर से तुल पकड़ लिया है। एक बार फिर से साइबर ठग सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। साइबर सेल की तरफ से लगातार तमाम साइबर ठग गिरफ्तार किए गए हों परन्तु उत्तराखंड राज्य में हर दिन किसी न किसी को ये ठग अपना शिकार बनाने में जुटे हुए हैं।जनता को कई बार से सतर्क रहने के बारे में अपील की जा रही है पर लोग इन से सबक नहीं ले रही। न जाने कितने ही लोग शिकार हो चुके हैं। तो वहीं, ताज़ा मामला राजधानी देहरादून रहा है। जहां साइबर ठग ने अध्यापिका और कर्नल की पत्नी को अपने जाल में फंसाकर शिकार बना लिया। ठग ने उनके खाते से 1 लाख 48 हजार रुपये साफ कर दिए। आपको बता दें की पहले मामले में शिकायतकर्ता चुक्खुवाला निवासी नीलम सक्सेना ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह एक स्कूल में शिक्षिका है और विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी बीएलओ के तौर पर ड्यूटी लगी थी। जिसके चलते उन्हें 12 फरवरी को एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। जब उन्होनें कॉल उठाया तो उस अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि वह विकास भवन से बात कर रहा है। उन्हें चुनाव ड्यूटी का मेहनताना दिया जाना है। अध्यापिका को अपनी बातों से उलझाकर साइबर ठग ने खाते से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त की और फिर उसके बाद ठग ने अध्यापिका के बैंक खाते से 88 हजार रुपये निकाल लिए। वहीं शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ केस दर्ज कर दिया, साथ की जांच शुरू कर दी है।
तो वहीं, दूसरा मामला सर्कुलर रोड से सामने आया है। जहां , कर्नल की पत्नी सुरम्या से साइबर ठग द्वारा 60 हजार रुपये ठगी हो गयी। कर्नल की पत्नी द्वारा पुलिस को तहरीर दी गयी कि उन्होंने मकान किराए पर देने हेतु एक विज्ञापन प्रेसित किया था। जिसके चलते उन्हें बीती 10 फरवरी को एक व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह सीआइएसएफ में कार्यरत है। तथा हाल ही में उसका ट्रांसफर देहरादून में हो गया है। जिसके कारण वह किराए पर घर लेना चाहता है। ठग चालाकी से महिला को राजी कर एडवांस पैमेंट देने हेतु महिला का गूगल पे नंबर मांगा। महिला ने अपना गूगल पे नंबर दिया दे जिसके बाद ठग ने महिला के खाते से अपने खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठगी का अंदेशा होने के बाद महिला ने डालनवाला कोतवाली में तहरीर दी।वहीं कोतवाली इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कहीं इस प्रकर की ठगी का शिकार आप भी न हो जाये सावधान और सतर्क रहें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!