दोस्त के घर गये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत ,आस -पास के इलाके में सनसनी तो परिजनों में कोहराम

उत्तराखण्ड के टिहरी जनपद से सनसनी खेज खबर सामने आ रही जहां देवप्रयाग ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल में अपने दोस्त के घर गये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी । घटना की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।वहीं बताया जा रहा है की युवक की मौत नशीले पदार्थ के सेवन करने से हुई है। युवक की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल में रहने वाला 23 वर्षीय तुषार बागड़ी पुत्र विरेंद्र बागड़ी बीती सोमवार की शाम नजदीक में ही रह रहे अपने दोस्त के घर गया था। जहां रात्रि के समय उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गयी, जिसकी सूचना रात में दोस्त द्वारा परिजनों को दी गई। तुषार को बेहोश मानते परिजन उसको सीएचसी हिंडोलाखाल लाए, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। मामले को संदिग्ध मानते हुए सीएचसी प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद थाना प्रभारी बलदेव कंडियाल पुलिस टीम समेत मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हिंडोलाखाल थाना प्रभारी बलदेव कंडियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम में शव पर किसी प्रकार की चोट आदि के निशान नहीं पाए गए हैं। ऐसे में खून के नमूने व विसरा जांच के लिए भेजा गया है। अब रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारण का पता चल पाएगा। वहीं अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here