22.8 C
Dehradun
Sunday, April 13, 2025
Google search engine

नैनीताल : 19 वर्षीय युवक ने चाकू से रेत डाला अपना ही गला

आपने अक्सर कई आपराधिक घटनाये सुनी व देखी होंगी लेकिन ये घटना सुनकर आप भी दांग रह जाओगे ,आपको बता दे की उत्तराखंड के नैनीताल से एक मामला सामने आया है। जहां नैनीताल के जू रोड इलाके में रह रहे 19 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के कारण अपना ही गला धारदार चाकू से रेत डाला। जिसके बाद उसके गले से खून बहने लगा ,खून बहता देख उसके दोस्तों के होश उड़ गए। तत्प्श्चात उसे तुरंत बीडी पांडे अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। वहीं इस घटना की सूचना पुलिस तक पहुंचने से पूर्व ही युवक साथियों के साथ अस्पताल से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस अब मामले की जांच में जुट गयी है। पुलिस की जानकारी के अनुसार बीती शनिवार की रात अस्पताल से कोतवाली में जानकारी पहुंची कि एक युवक उपचार हेतु अस्पताल पहुंचा है और उसके गले पर जा घाव बना हुआ है। सूचना प्राप्त होते ही कुछ समय बाद एसआइ हरीश सिंह अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उपचार करा कर उक्त युवक अस्पताल से साथियों के साथ जा चुका था। पुलिस ने जब अस्पताल में दर्ज कराए गए युवक के नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल बंद मिला।वहीं रविवार को पुलिस ने फिर युवक को उसी नंबर पर फोन कर जानकारी ली। एसआइ हरीश सिंह ने बताया कि मूल रूप से बल्लभगढ़ हरियाणा निवासी मयंक कुमार नंबरदार पुत्र गजेंद्र अपने दोस्त से मिलने जू रोड क्षेत्र में आया था। वह बार-बार बयान बदल रहा था। वह कभी पारिवारिक कारण तो कभी नशे में होने के कारण खुद ही चाकू से अपना गला रेतने की बात कह रहा है। उसने यह भी बताया कि वह नैनीताल से हरियाणा लौट गया है। एसआइ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। युवक और उसके साथियों क की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!