13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

डोईवाला : एक और बेटी चढ़ी दहेज की बलि , संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत

उत्तराखण्ड राज्य से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है।जहां एक युवती शादी के बाद अपनी जिंदगी की शुरुआत करने जा रही थी वहीं उसकी खुशियों को किसी की नजर लग गयी। बता दे की जनपद देहरादून के डोईवाला में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। जानकारी के मुताबिक मामला रानीपोखरी थाना क्षेत्र के चक सिंधवाल गांव का है। जहां विजेंद्र सिंह की पुत्री आरती की शादी पवन रावत निवासी भोगपुर से 12 दिसंबर 2021 में हुयी थी। मृतक के पिता ने पुलिस को दी तहरीर दी ,जिसमें उन्होंने बताया कि विवाह के पहले दिन से ही आरती को कम दहेज देने के चलते ससुराल वालों की तरफ से परेशान किया जाता था।वहीं तहरीर में मृतका के पति पर आरोप लगाया गया है कि उसके किसी अन्य महिला से अवैध संबंध थे। साथ ही बताया गया कि शादी के बाद से ही मृतका डरी व घबराई हुई सी रहती थी। शनिवार की शाम करीब सात बजे आरती ने अपनी बड़ी बहन पूजा को भी फोन किया था, जिसमें वह अपनी बड़ी बहन से बात करते हुए अधिक घबराई हुई थी ये ही नहीं उसने रात को रोते हुए अपनी बहन से बात भी की थी। तो सुबह देखा की स्‍वजनों को नवविवाहिता की मौत की खबर मिली।बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह आरती का पति पवन रावत उसके मायके आया और आरती को बाथरूम में फिसलनेकी वजह से चोट लगने की बात कही। साथ ही उसने बताया कि वह हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती है। जिसके बाद तुरंत ही लड़की के स्वजन हिमालयन हास्पिटल पहुंचे। जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी की दस घंटे पहले ही मौत हो चुकी है । जिसके बाद लड़की के पति पवन रावत ने अपना बयान बदलते हुए बताया कि आरती ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

वहीं मृतक लड़की के पिता ने पुलिस को अपनी तहरीर सौंप दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने पति पवन, देवर नितिन, सास राजेश्वरी देवी व मौसा चंद्रशेखर रावत के विरुद्ध दहेज व हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं पुलिसकर्मी तथा स्वजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस शीग्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!