उत्तराखंड के विकासनगर में आय यानि सोमवार की सुबह एक भीषण हादसा हो गया।जहां स्कूल बस के पेड़ से टकरा गयी ,जिसके कारण एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य बच्चों के घायल होने की सूचना है। पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। साथ ही राहत बचाव कार्य भी आरम्भ कर दिया गया है।
बता दे की ,विकासनगर के बाडवाला वन चैकपोस्ट बैरियर के समीप एक स्कूल बस पेड़ से टकरा गयी और बस में सवार एक छात्रा की मौत हो गई।इस हादसे में पांच अन्य छात्र-छात्राओं को भी चोट आई हैं। दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है।आज यानि सोमवार की सुबह बाड़वाला स्थित एक निजी स्कूल की बस हमेशा की तरह छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी। वन विभाग के चैकपोस्ट बैरियर के पास सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चलते बस चालक ने बस को सड़क पर किनारे की तरफ किया। इस बीच बस का ऊपरी हिस्सा सड़क के किनारे खड़े पेड़ की टहनी से टकरा गया और ये भीषण हादसा हो गया। जिसके कारण बस का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार पांच बच्चे घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मची चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुँचाया। जहां चिकित्सकों ने ग्राम नेटवाड़ निवासी श्रृष्टि चौहान पुत्री पद्मसिंह चौहान को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायल बच्चों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। मृतक बच्ची श्रृष्टि चौहान की मौत से उनके माता पिता सदमे में है और परिजनों में कोहराम मच गया है,घर में मातम पसर गया है।