उत्तराखंड :पहाड़ों की रानी मसूरी घूमने आये सैलानियों की कार गहरी खाई गिरी, बाल-बाल बचे सवार लोग

उत्तराखंड में स्थित पहाड़ों की रानी मसूरी से दुर्घटना की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है।,जहां सुवाखोली के समीप एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए है। कहते है ना की जाको राखे सईया ,मार सके न कोई। वहीं जानकारी अनुसार मंगलवार यानि आज महाशिवरात्रि के दिन दोपहर के समय सुवाखोली से एक किलोमीटर पहले मसूरी की तरफ आ रही स्कॉर्पियो कार संख्या UP 16 DP 9916 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी , जिसमें सवार तीन लोग देवेश सिंह निवासी सिकंदराबाद उत्तर प्रदेश, कुणाल ठाकुर निवासी मयूर विहार दिल्ली और ललित शर्मा निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को मामूली सी चोटें आयी है।गनीमत तो ये रही की इस भीषण हादसे में किसी की जान नहीं गयी। शायद भोले बाबा ने उनकी रक्षा की। वहीं हादसे की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। सबसे बड़ी बात तो यह रही की कि इस घटना में उन्हें मामूली सी चोटें आईं हैं। वहीं मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here