12.8 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

उत्तराखण्ड : सेंट्रल बैंक में भीषण आग लगने से मची अफरातफरी

उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेलवे बाजार में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मंगलवार की रात अचानक भीषण आग लग गई।आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।वहीं देर रात लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना प्राप्त होने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तो वहीं, सूचना प्राप्त होने पर पहुंची पुलिस कर्मी , दमकल कर्मी और बैंक कर्मचारियों ने करोड़ों रुपये, दस्तावेज व कम्यूटरों को आग में जलने से बचा दिया ।वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक , घटना हल्द्वानी रेलवे बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मंगलवार की देर शाम अचानक धुआं उठना शुरू हो गया। बैंक के बाहर दुकान पर बैठे कुछ लोगों ने बैंक के अंदर से जैसे ही धुंआ निकलता देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। जब तक दोनों विभाग मौके पर पहुंचते उससे पहले लोगों ने बैंक का ताला तोड़कर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए थे। वहीं, सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। तो वहीं एसपी सिटी हरबंश सिंह, सीएफओ संजीवा कुमार, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी और बैंक मैनेजर सोनल आदि मौके पर पहुंचे। सभी अधिकारी रुपये व दस्तावेजों को बचाने में जुट गए। बैंक से दस्तावेज, रुपये व कम्प्यूटरों को देर शाम तक बैंक से बाहर निकाला जा चुका था। वहीं आग लगने के कारण स्पष्ट पता नहीं लग पाया है। काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!