उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर हर किसी की नजरे टिकी हुई है। राज्य के सभी 13 जनपदों में मतगणना आरम्भ हो चुकी है।ऐसे में सभी के मन में इसके परिणम को लेकर जिज्ञासा बनी हुई है। उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 में कई सीटों पर मुकाबला टक्कर का बना हुआ हैं। इसमें एक श्रीनगर विधानसभा सीट भी शामिल है। दरअसल, श्रीनगर विधानसभा पौड़ी जनपद में अन्य 6 विधानसभा सीटों में शुमार है।परन्तु इस सीट को बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवारों ने दिलचस्प बनाया हुआ है। तो वहीं इस सीट पर बीजेपी के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल टक्कर दे रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल भाजपा प्रत्याशी धन सिंह रावत को प्रथम और दूसरे राउंड को मिलाकर 763 वोट से पछाड़ते हुए आ रहे है। देखना अब दिलचस्प होगा की श्रीनगर विधानसभा सीट पर कौन काज़िब होता है।
आपको बता दें की प्रदेश की सभी 70 विधानसभा के लिए 107314 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं। तो वहीं कुल 166325 पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं। इनमें सर्विस मतदाताओं के 42110, निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के 49264 और 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं के 15940 पोस्टल बैलेट शामिल हैं।