26.2 C
Dehradun
Thursday, October 17, 2024

उत्तराखंड में हुआ भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो वाहन के उड़े परखच्चे, पिता-बेटे का शव गाड़ी में ही फंसी

उत्तराखंड से एक सड़क हादसे की खबर आई है जहां स्कॉर्पियो सवार 3 साल के मासूम और पिता की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी चलाने के दौरान स्कॉर्पियो चालक को झपकी आ गई थी। जो 2 लोगों की मौत का कारण बन बैठी । बतादे की यह घटना बहादराबाद इलाके की है। वहीं पुलिस से प्राप्त सूचना के मुताबिक राजस्थान की तरफ से आज यानि शनिवार कि सुबह एक परिवार गंगा स्नान करने अपनी स्कॉर्पियो से हरिद्वार आ रहा था। पर ये किसे पता था की यह यात्रा दो लोगों के लिए जिंदगी की अंतिम यात्रा बन जाएगी। गाड़ी बहादराबाद थाना क्षेत्र में बधेड़ी राजपूताना के पास ही पहुंची थी, कि चालक को नींद की झपकी लग गई।

जिस कारण गाड़ी आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गयी और इस भीषण हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गयी । जिसमें एक 3 साल का मासूम बच्चे की भी मौत हो गयी है। मृतकों की पहचान राम स्वरूप (40) और उनके तीन साल के बेटे के रूप में हुई। हादसा इतना दर्दनाक था कि पिता-बेटे के शव गाड़ी में ही फंस कर रह गए थे। तो वहीं कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पिता और मासूम बेटे के शव को गाड़ी काटकर बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। बता दे की पीड़ित परिवार राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि वो गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे, लेकिन अचानक दुर्भाग्य से तभी रास्ते में गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त गाड़ी में 7 लोग सवार थे। पांच लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है। वहीं आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!