13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

उत्तराखण्ड : एलेक्जेंडर के गीतों पर थिरके पत्रकार और परिवार , बच्चों ने भी दिखाई अपनी प्रतिभा

 

देहरादून- उत्तरांचल प्रेस क्लब का रंगोत्सव-2022, मुख्य अतिथि सुभाष शर्मा ने क्लब के भावी आयोजनों के लिए एक लाख की मदद देने का ऐलान किया ।

 

देहरादून, 13 मार्च। उत्तरांचल प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह ‘रंगोत्सव-2022’ में आज देहरादून के सबसे पुराने ऑर्केस्ट्रा गायक एलेक्जेंडर के गीतों पर पत्रकार और उनके परिजन जमकर थिरके। इस मौके पर पत्रकारों के बच्चों ने भी गीतों व नृत्य की प्रस्तुति दी।

परेड ग्राउंड स्थित क्लब के खचाखच भरे परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी सुभाष शर्मा, क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन, वरिष्ठ पत्रकार निशीथ जोशी, धाद के संस्थापक लोकेश नवानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सुभाष शर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए इस तरह के आयोजन करता है, यह सुखद है। इस वर्ष क्लब की ओर से पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए उन्होंने एक लाख रुपये तक की राशि देने की घोषणा की।

रंगोत्सव का मुख्य आकर्षण मशहूर ऑर्केस्ट्रा गायक एलेक्जेंडर रहे। उन्होंने, ‘बड़ी दूर से आए हैं, प्यार का तोहफा लाए हैं…’ गीत से शुरुआत की और इसके बाद एक से बढ़कर एक गीतों से समा बांधा। उन्होंने ‘सीटी’ पर फिल्म मधुमति के गीत, ‘मैं तो कब से खड़ी इंतजार में…’ की धुन और ‘मेल-फीमेल’ दोनों आवाज में भी गीत प्रस्तुत करके श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में कंचन, आन्या चमोली, आहना चमोली, मानसी रावत, गुंजन भट्टाराई, उन्नति ठाकुर, अनवी सती, गर्विता डोभाल, समीक्षा थलवाल, अनया डोभाल, हर्षिता व्यास, अराध्या गुसाईं, मालया, कृष्णा वर्मा, निखिल सकलानी, कुसुम थलवाल समेत पत्रकारों के बच्चों ने भी प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर पत्रकारों के परिवारों की महिलाओं कुसुमलता शर्मा, तनुजा जोशी, रत्ना श्रीवास्तव, अरुणा थपलियाल, प्रीति घिल्डियाल, सुशीला अंथवाल, अरुणलता बेंजवाल, दीपिका कंडवाल, रश्मि त्रिवेदी, कुसुमलता पोखरियाल, बबीता गुसाईं, दीप्ति पांडे सोनाली शर्मा के साथ ही पत्रकार सोनाली शर्मा, वर्षा सिंह आदि ने लकी ड्रॉ विजेताओं को उपहार वितरित किए। मुख्य अतिथि सुभाष शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनुपम त्रिवेदी, सेवा सिंह मठारू आदि ने कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र वितरित किए।

क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने सभी का स्वागत करते हुए भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन क्लब महामंत्री ओपी बेंजवाल ने किया। आयोजन में क्लब कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, संयुक्त मंत्री दिनेश कुकरेती, कनिष्ठ उपाध्यक्ष गीता मिश्रा, नलिनी गोसाईं, सम्प्रेक्षक विनोद पोखरियाल, कार्यकारिणी सदस्य महेश पांडे, सोबन सिंह गुसाईं, गिरिधर शर्मा, राजकिशोर तिवारी, प्रवीन बहुगुणा, राम अनुज, योगेश सेमवाल, सांस्कृतिक समिति के सदस्य वीके डोभाल का विशेष सहयोग रहा। क्लब के पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी, देवेन्द्र सती, पूर्व महामंत्री संजय घिल्डियाल, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पार्षद प्रीतपाल सिंह, श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के सीनियर पीआरओ भूपेंद्र रतूड़ी, राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, महामंत्री रामलाल खंडूरी, पंजाबी सभा सेलाकुई के अध्यक्ष दिनेश सहगल, गढ़वाल सभा सेंट्रल होपटाउन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बलूनी, राज्य आंदोलनकारी चिह्नीकरण समिति के सदस्य शूरवीर चौहान भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!