उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से हैरान कर देने वाली एक खबर सामने आ रही है जहां एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है महिला का आरोप है कि भाजपा को वोट देने पर उसके परिवार ने उसे घर से निकाल दिया है वही महिला का कहना है कि साथ ही तीन तलाक देने की भी धमकी दे रहे हैं पुलिस द्वारा यह मामला दर्ज कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है मिली जानकारी के अनुसार भाजपा को वोट नाराज एजाज नगर गौंटियानिवासी उजमा अंसारी को घर से निकाल दिया ।वही महिला ने बताया कि पति ने तीन तलाक की धमकी दी है उजमा की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है ।उजमा ने पुलिस को बताया कि वह जनवरी 2021 को एजाजनगर गौंटिया के तस्लीम अंसारी से उसका निकाह हुआ था उसने बताया कि वह अपने पति के साथ किराए के मकान में रह रही थीवही 12 फरवरी को उसके पति के मामू तय्यब ने उसे घर आकर सपा पार्टी को वोट देने को कहा ।जब 14 फरवरी को वह मतदान करके घर पहुंचे तो तैयब और देवर आरिफ उनके घर पहुंचे उसने पूछा कि वोट किसे दियाऔर उसके जवाब में पूछना ने कहां की मैंने तीन तलाक कानून बनाने और गरीबों को राशन देनेके कारण बीजेपी को वोट दिया है फिर क्या था इस बात से नाराज होकर दोनों ने पति को बुलाकर उन्हें तलाक की धमकी दिलाई और उसके बाद फिर 11 मार्च को उन्हें घर से निकाल दियायही नहीं उन्होंने साथ ही धमकी दी के अगर पुलिस से इस बात की शिकायत की तो तलाक देने के साथ ही उनके भाई की भी हत्या कर दी जाएगी । फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।