जोशीमठ : खबर का हुआ असर तुरंत नगर पालिका प्रशासन द्वारा औली में चलाया गया सफाई अभियान कार्यक्रम

विश्व की सबसे खूबसूरत जगह मानी जाती है औली , यहां 12 महीने देश , विदेश से पर्यटक औली का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं, जहां पर पिछले दिनों पर्यटकों के द्वारा इस्तेमाल कियी गयी शराब की खाली बोतलें इधर उधर फेंकी गई थी और साथ में कई प्रकार के प्लास्टिक कूड़ा करकट भी पर्यटकों के द्वारा वहां पर फेंका गया था। जिस कारण पूरा औली दूषित हो गया था, आपको बता दें कि पिछले दिनों हमारे संवाददाता नवीन सिंह जब विश्व विख्यात पर्यटक स्थल औली का दीदार करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि औली पूरी तरह से दूषित हो चुका है, और औली में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है,
जहां चारों तरफ शराब की खाली बोतलें एवं प्लास्टिक इत्यादि जगह-जगह बिखरा हुआ है, जिस कारण हमारे संवाददाता ने तुरंत हमारे चैनल के माध्यम से इस खबर को प्रमुखता से दिखाया जिस कारण कहीं ना कहीं अंतिम नगर पालिका के द्वारा तुरंत संज्ञान लिया गया और आज जोशीमठ नगर पालिका द्वारा औली में सफाई अभियान का कार्यक्रम चलाया गया।


जहां पर पर्यावरण मित्रों के द्वारा कई बैग खाली शराब की बोतलें एवं कई प्रकार के प्लास्टिक कूड़ा करकट की सफाई कर पालिका के वाहन में डालकर उसे जोशीमठ भेज दिया गया। पालिका के सुपरवाइजर अनिल सिंह का कहना है, कि अभी भी औली में काफी कूड़ा करकट दिखाई दे रहा है।

जिसे साफ करने में कम से कम एक हफ्ता लग जाएगा उन्होंने कहा कि लगातार अब पर्यावरण मित्र औली में सफाई का अभियान का कार्यक्रम चलाएंगे। बड़ी बात तो यह है कि मुख्य सचिव महोदय के द्वारा निर्देश जारी किया गया था,

कि सभी नगर क्षेत्रों में पालिका के द्वारा सफाई अभियान का कार्यक्रम तेजी से किया जाए जिसको लेकर आजकल अंतिम नगरपालिका जोशीमठ के द्वारा लगातार सभी नगर क्षेत्रों में सफाई अभियान का कार्यक्रम पर्यावरण मित्रों के द्वारा तेजी से किया जा रहा है और लगातार पर्यावरण मित्र जोशीमठ मुख्य बाजार से लेकर जोगी धारा तक सफाई अभियान का कार्यक्रम तेजी से करते हुए देखे जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here