18.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

झंडा जी मेला 2022 : नगर परिक्रमा में देश-विदेश की संगतों ने किया प्रतिभाग ,राजधानी दून में नजर आया आस्था का सैलाब

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का प्रसिद्ध मेला श्री झंडे जी के आरोहण के बाद भी श्री दरबार साहिब परिसर में अधिक संख्या में संगत मौजूद रही।वहीं श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज द्वारा संगत को संबोधित किया गया। साथ ही उन्होंने आदर्श जीवन जीने, पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने, नशा मुक्ति में सहभागी बनने तथा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होने का भी संदेश दिया। वहीं नगर परिक्रमा में श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज की अगुआई में संगत ने देहरादून नगर की परिक्रमा की। श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने आह्वान किया कि समस्त नागरिकों को आदर्श व्यक्ति-आदर्श परिवार का संकल्प लेकर श्रेष्ठ राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को सुनिश्चित करना चाहिए। तो वहीं गुरुवार की सुबह नगर परिक्रमा की गयी जिसमे देश-विदेश से पहुंची संगतों ने नगर परिक्रमा में प्रतिभाग किया । दूनवासियों ने भी इस संगत में हिस्सा लिया। संगत के लिए श्री दरबार साहिब के अंदर और बाहर लंगर लगाए गए हैं जबकि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है। वहीं नगर परिक्रमा में श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज की अगुआई में संगत ने देहरादून नगर की परिक्रमा की।।नगर परिक्रमा सहारनपुर चौक से लेकर कांवली रोड होते हुए श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बिंदाल तक पहुंची। यहां से तिलक रोड, टैगोर-विला, घंटाघर से पलटन बाजार होते हुए लक्खीबाग पुलिस चौकी से रीठा मण्डी, एसजीआरआर, बॉम्बे बाग पहुंची। इसके पश्चात ब्रहमलीन श्रीमहंत साहिबान के समाधि स्थल पर मत्था टेकेने के बाद सहारनपुर चौक होते हुए नगर परिक्रमा श्री दरबार साहिब में पहुंचकर संपन्न की गयी ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!