उत्तराखंड : शपथ ग्रहण के बाद धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज, ले सकते हैं कई महत्वपूर्ण फैसले

उत्तराखण्ड : प्रदेश के 12वें मुख्यमंत्री बन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीते बुधवार को शपथ ग्रहण कर ली है। जिसके बाद से पुष्कर सिंह धामी पूरे एक्शन में है। आज यानि गुरुवार को इसी क्रम में सीएम पुष्कर धामी की पहली कैबिनेट बैठक होने जा रही है। जिसमें कई बड़े और अहम फैसले लिए जा सकते हैं। सूत्रों की मानी जाय तो , इस बैठक में कॉमन सिविल कोड का प्रस्ताव लाया जा सकता है। बैठक में इसे लेकर हाईपावर कमेटी बनाए जाने की बात भी की जा सकती है। इस कैबिनेट बैठक में विधानसभा सेशन बुलाने पर भी मुहर लगने की भी संभावना जताई जा रही है। तो वहीं27 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र भी बुलाया जा सकता है । साथ ही नयी विधानसभा का पहला सत्र 27, 28 और 29 मार्च यानी तीन दिनों का हो सकता है । आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य से अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे। साथ ही सीएम ने कहा कि सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के सूत्र वाक्यों को लेकर राज्यवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करेगी। वहीं, सीएम धामी ने शपथ के बाद मध्यप्रदेश, हिमाचल, यूपी और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से अलग से बातचीत भी की। देखना ये होगा की क्या खास रहेगी यह पहली कैबिनेट बैठक किन – किन अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहरा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here